UGC HINDICurrent Affairs

हिंदी साहित्य 100 प्रश्नोतर

Contents Find In This Post

हिंदी साहित्य प्रश्नोतर

यहाँ हम आपको हिंदी साहित्य महत्‍वपूर्ण प्रश्नोतर जानकारी उपलब्‍ध करा रहे है। यह केवीएस, डीएसएसएसबी और अन्य उन सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है जिनमे हिंदी सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए विषय के महत्व को ध्यान में रखते हुए, नीचे हिंदी साहित्य महत्‍वपूर्ण प्रश्नोतर की सूची दी गई है जो प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में अंकों को प्राप्त करने में सहायक होगी।

1) प्रेमचंद का हिन्दी मे मूल रूप से लिखित प्रथम उपन्यास कौनसा है?
उत्तर- कायाकल्प उपन्यास (1926)

2) प्रेमचंद के “कर्मभूमि “उपन्यास मे किनकी समस्याओँ का चित्रण है?
उत्तर- हरिजन समस्याओं का चित्रण ।

3) तत्कालीन समाज के वर्जित विषयों पर उपन्यास किसने लिखे है?
उत्तर- बेचन शर्मा “उग्र ” और ऋषभचरण जैन ने ।

4) सियारामचरण गुप्त ने कैसे उपन्यास लिखे है?
उत्तर- गांधी दर्शन पर आधरित मनोवैज्ञानिक सामाजिक उपन्यास लिखे है ।

5) यशपाल का ‘दादा कामरेड ‘ उपन्यास कैसा है?
उत्तर- पूँजीवाद, गाँधीवाद, और आतंकवाद का विरोध करने वाला उपन्यास ।

6) HP द्विवेदी जी ने मध्यकालीन समाज की जडता पर प्रहार किस उपन्यास मे किया है?
उत्तर- “बाणभट्ट की आत्मकथा ” नामक उपन्यास मे ।

7) HPद्विवेदी जी ने किस उपन्यास की कथा प्रबंध चिंतामणि से ली है?
उत्तर- “चारु चन्द्र लेख ” उपन्यास की कथा प्रबंध ।

8) HPद्विवेदी जी ने लोरिक चन्दा की लोरिक कथा को मृच्छकटिकम् की कथा से किस उपन्यास मे जोडा है?
उत्तर- पुनर्नवा नामक उपन्यास मे ।

9) शिया मुसलमानों की जिन्दगी पर लिखा गया पहला उपन्यास कौनसा है?
उत्तर- राही मासूम रजा द्वारा रचित “आधा गाँव ‘ उपन्यास ।




10) शैलेश मटियानी ने अपने उपन्यास मे किसका चित्रण किया है?
उत्तर- बम्बई की चकाचौंध मे पलने वाले कुत्सित जीवन का चित्रण ।

11) उषा प्रियंवदा द्वारा लिखित “वापसी ” कहानी मे क्या दर्शाया गया है?
उत्तर- वापसी कहानी मे दर्शाया गया है की सेवानिवृत्त होकर व्यक्ति किस तरह अपने परिवार मे ही फालतू हो जाता है

12) राजनीतिक सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर किस उपन्यास की रचना हुई है?
उत्तर- यशपाल द्वारा रचित “झूठा सच “उपन्यास पर ।

13) बदलते हुए पारिवारिक वातावरण के संदर्भ मे बुजुर्गो की स्थिति का चित्रण करने वाली कहानी कौनसी है?
उत्तर- भीष्म सहानी कृत – चीफ की दावत कहानी मे ।

14) भारत विभाजन की पृष्ठभूमि मे शरणार्थी समस्या से सम्बन्धित कौनसी कहानी है?
उत्तर- कमलेश्वहर द्वारा कृत “भटके हुए लोग ” कहानी

15) जैनेन्द्र को मानव जीवन दर्शन का सबसे बडा कहानीकार किसने कहा है?
उत्तर- डॉ. लक्ष्मीनारायण लाल ने ।

16) नयी कहानी की विशेष उपलब्धि किसमे रही है?
उत्तर- बदलते सामाजिक पारिवारिक रिश्तों के चित्रण मे
राजस्थानी परिवेश मे प्रेम की निगूढ़ अभिव्यक्ति की दृष्टि से

17) हिन्दी की उल्लेखनीय कहानियों मे से कौनसी कहानी है?
उत्तर- कवि रांगेय राघव द्वारा कृत – “गदल ” ।

18) नयी कहानी की शुरूआत किसने मानी है?
उत्तर- डॉ. नामवर सिहं ने निर्मल वर्मा की परिन्दों से मानी है ।

19) नयी कहानी को प्रतिष्ठा दिलाने मे किसकी भूमिका अधिक उल्लेखनीय है?
उत्तर- नयी कहानी पत्रिका के संपादक भैरवनाथ गुप्त की सम्पादकीय भूमिका अधिक रही है ।




20) हिन्दी का सर्वप्रथम जीवन चरितात्मक उपन्यास कौनसा है?
उत्तर- झाँसी की रानी उपन्यास ।

21) अमृतलाल नागर के उपन्यास “बूंद और समुद्र ” मे किस व्यवस्था का चित्र है?
उत्तर- लखनऊ के चौक के रूप मे भारतीय समाज के विभिन्न रूपों जैसे -रीति नीति, आचार -विचार, जीवन दृष्टियों, मर्यादाओं, टूटती और निर्मित होती हुई व्यवस्थाओं के अनगनित चित्र है ।

22) सामाजिक कुरीतियों का शिकार बनी नारी की दयनीय स्थिति का चित्रण किस उपन्यास मे है?
उत्तर- कौशिक जी के “भिखारिणी ” उपन्यास मे ।

23) हिन्दी मे आलोचना का जनक किसे माना जाता है?
उत्तर- भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र ।

24) आधुनिक हिन्दी साहित्य मे सबसे पहले आत्मकथा किसने लिखी?
उत्तर- डॉ. श्यामसुन्दर दास ने ।

25) डॉ. शिवदान सिहं चौहान का पहला रिपोर्ताज कब प्रकाशित हुआ?
उत्तर- पहला रिपोर्ताज “लक्ष्मीपुरा ” रूभाष पत्रिका 1938 मे प्रकाशित हुआ ।

26) मुंशी प्रेमचंद को कबीर के बाद हिन्दी का सबसे बडा व्यगंकार किसने माना है?उत्तर- डॉ. रामविलास शर्मा ने ।

27) फ्लैश बैक की शैली सबसे पहले किस कहानी मे प्रयोग हुई?
उत्तर- “उसने कहा था ” नामक कहानी मे ।

28) हिन्दी मे प्रेमचंद की पहली कहानी कौनसी है?
उत्तर- पहली कहानी “सौत “है।

29) आधुनिक हिन्दी कहानी की जन्मदात्री पत्रिकाएँ कौनसी है?
उत्तर- सरस्वती, सुदर्शन, और इन्दु पत्रिकाएँ ।




30) हिन्दी की पहली वैज्ञानिक कहानी कौनसी है?
उत्तर- चन्द्रलोक की यात्रा ।

31) श्री कांत वर्मा की कहानियों को किसकी संज्ञा दी गई है?
उत्तर- ब्रेन टयूमर की संज्ञा ।

32) मोहन राकेश ने अपनी कहानियों मे किसकी स्थिति को समेटा है?
उत्तर- भारत -विभाजन की मन स्थिति को ।

33) पंकज विष्ट का “लेकिन दरवाजा ” उपन्यास किसके जीवन पर आधारित है?
उत्तर- दिल्ली के साहित्यकारो के हासोन्मुखी सुविधा -खोजी जीवन पर आधारित है ।

34) स्त्री के शोषण के विरुद्ध हिन्दी कथा साहित्य मे सबसे जोरदार आवाज उठाने वाला कौनसा उपन्यास है?
उत्तर- यशपाल के उपन्यास – “मेरी तेजी उसकी बात “।

35) हिन्दी साहित्य मे आख्यायिका शैली का प्रथम उपन्यास कौनसा है?
उत्तर- श्यामा स्वप्न उपन्यास ।

36) प्रेमाश्रम उपन्यास मे कवि ने किस राज्य की कल्पना की है?
उत्तर- उपन्यास मे किसानो की आर्थिक स्थिति को उभारते हुए प्रेम के द्वारा वैषम्य को समाप्त पर राम राज्य की कल्पना की है।

37) जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखित “कंकाल ” उपन्यास मे किसका चित्रण प्रस्तुत किया गया है?
उत्तर- उपन्यास मे समाज की जर्जर अवस्था का चित्रण और धार्मिक नैतिक संस्थाओं मे कार्य करने वाले व्यक्तियों का पाखंडपू्र्ण चित्र प्रस्तुत किया गया है।

38) कंकाल उपन्यास की मुख्य समस्या क्या है?
उत्तर- प्रेम, विवाह, और सेक्स ।

39) “तितली “उपन्यास मे प्रसाद जी ने किसकी कहानी कही है?
उत्तर- भारतीय आदर्श को उज्जवल रूप से प्रस्तुत करने के साथ ही ग्रामीण जीवन की कहानी कही है।

40) जयशंकर प्रसाद का अपूर्ण उपन्यास कौनसा है?
उत्तर- इरावती उपान्यास ।

41) “एक घूंट ” एकांकी मे किसका चित्रण प्रस्तुत किया गया है?
उत्तर- इस एकांकी मे प्रणय और विवाह की समस्या को “एकांकी की टेकनीक ” का निर्वाह करते हुए प्रस्तुत किया गया है ।

42) कारवाँ एकांकी संग्रह कब प्रकाशित हुआ तथा इसमे कितने एकांकी संकलित है?
उत्तर- यह एकांकी संग्रह 1935 मे प्रकाशित हुआ तथा इसमे 5एकांकी संकलित है -श्यामा, एक साम्यहीन साम्यवादी, तान, प्रतिमा का विवाह, लाटरी ।

43) किशोरीलाल गोस्वामी को हिन्दी का प्रथम प्रतिष्ठित उपन्यास लेखक क्यो माना है?
उत्तर- किशोरीलाल गोस्वामी ने सर्वप्रथम लगभग 65 उपन्यासो की रचना की और उपन्यास विधा को सशक्त रुप प्रदान करने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

44) तत्वबोधिनी पत्रिका कब प्रकाशित हुई?
उत्तर- सन्1865 मे बरेली मे प्रकाशित हुई ।

45) कार्तिक प्रसाद खत्री की प्रमुख जीवनी कौन-कौनसी है?
उत्तर- अहल्याबाई का जीवन चरित्र -1889, मीराबाई का जीवन चरित्र -1883, छत्रपति शिवाजी का जीवन चरित्र -1890, आदी।

46) हिन्दी मे श्रीमदभागवत का स्वतंत्र अनुवाद अग्रलिखित मे से किस कृति मे हुआ है?
उत्तर- सुखसागर उपन्यास ।

47) भागवत के दशम स्कन्ध के अनुवाद की कृति कौनसी है?
उत्तर- सुखसागर उपन्यास ।

48) बिहारी पुरुस्कार किन कृतियों पर दिया जाता है?
उत्तर- केवल राजस्थानी के साहित्यकारों की विगत दस वर्षों मे प्रकाशित हिन्दी एवं राजस्थानी कॄतियों पर दिया जाता है ।

49) खडी बोली गद्य का प्रारम्भिक रूप कहाँ मिलता है?
उत्तर- दक्षिणी गद्य साहित्य मे ।





50) दक्खिनी -गद्य की प्रमुख रचनाएँ कौन -कौनसी है?
उत्तर- गेसूदराज कृत -“मेराजुल अाशिकीन ” बुरहानुद्धीन जानम कृत -“कल्मितुल हकायक “।

51) आधुनिक खडी बोली हिन्दी गद्य का जनक किसे कहा जाता है?

उत्तर- भारतेन्दु हरिशचन्द्र ।

52) आधुनिक हिन्दी गद्य का पूरा आभास किससे मिलता है?
उत्तर- 19वी सदी प्रारम्भ के दो लेखको – मुंशी सदासुखलाल व सदल मिश्र से मिलता है ।

53) हिन्दी मे गद्य के लिए क्या प्रसिद्ध है?
उत्तर- राजस्थानी का वात साहित्य गद्य के लिए प्रसिद्ध है ।

54) हरिराय की गद्य रचना कौनसी है?
उत्तर- सूरदास की वार्ता ।

55) हिन्दी का पहला स्वतन्त्र मौलिक निबंध कौनसा माना जाता है?
उत्तर- राजा भोज का सपना, लेखक- शिव प्रसाद सितारेहिन्द ।

56) भारतेन्दु युगीन निबंधो मे किसकी प्रधानता है?
उत्तर- आत्मीयता की प्रधानता ।

57) बालकृष्ण भट्ट नेे निबंध ‘हिन्दी प्रदीप ‘ पत्रिका मे किस शैली मे लिखे है?
उत्तर- व्याख्यात्मक एवं विचारात्मक शैली मे ।

58) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने हिन्दी का स्टील और एडिसन किसे माना है?
उत्तर- क्रमश:बालकृष्ण और प्रताप नारायण मिश्र को माना है ।

59) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी को कैसा निबंधकार माना जाता है?
उत्तर- द्विवेदी युग का सर्वाधिक प्रगतिशील निबंधकार माना जाता है।

60) महावीर प्रसाद द्विवेदी के निबंध कैसे माने जाते है?
उत्तर- ज्ञान के संचित कोष ।

61) शुक्ल जी के निबंधों का पहला संग्रह किस नाम से प्रकाशित हुआ था?
उत्तर- विचार -विधि नाम से (1930)

62) शुक्ल जी ने किस शैली मे निबंध रचना की है?
उत्तर- भावात्मक शैली मे ।

63) शुक्ल जी के निबंधों का सार कैसा है?
उत्तर- सूत्र, व्याख्या, और निष्कर्ष ।

64) शुक्ल जी ने अपने निबंधों मे कैसी भूमिका निभायी है?
उत्तर- एक समाजशास्त्री, मनोविज्ञानवेता, तथा साहित्यकार की भूमिका निभायी है ।

65) द्विवेदी जी ने निबंध भारत मे किसकी पुनर्रचना की है?
उत्तर- सांस्कृतिक इतिहास की ।

66) डाँ नगेन्द्र के निबंध किस प्रकार के है?
उत्तर- डॉ. नगेन्द्र के निबंध ‘निबंध की उपेक्षा लेख अधिक है ।

67) कुट्टिचातन नाम से कोनसा निबंध प्रकाशित हुआ?
उत्तर- अज्ञेय का “सब रंग ” ललित निबंध संग्रह ।

68) हास्य -व्यगं निबंध लेखको मे पहले व्यक्ति कौन है?
उत्तर- बेढ़व -बनारसी ।

69) हिन्दी का मोन्टेन किसे कहा जाता है?
उत्तर- पं. बालकृष्ण भट्ट को ।




70) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का साहित्य नामक प्रथम निबंध कब प्रकाशित हुआ?
उत्तर- सन् 1904 मे सरस्वती पत्रिका मे ।

71) विचार विधी 1930 के बाद किस नाम से प्रकाशित हुआ था?
उत्तर- चिंतामणि भाग एक एव दो के नाम से ।

72) भाषा और शैली की दृष्टि से किसे कलात्मक निबंध का जन्म दाता कहा जाता है?
उत्तर- आचार्य रामचन्द्र शुक्ल को ।

73) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के बाद निबन्ध के क्षेत्र मे सर्वाधिक ख्याती किसे मिली?
उत्तर- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी को ।

74) हिन्दी के हास्य व्यंगात्मक निबंधकारो मे सर्वश्रेष्ट कौन है?
उत्तर- कवि हरिशंकर परसाई ।

75) हिन्दी का प्रथम अनूदित नाटक कौनसा है?
उत्तर- खडी बोली गद्य मे रचित नाटक “शकुन्तला” है ।

76) हिन्दी रंगमंच के जन्मदाता कौन है?
उत्तर- भारतेन्दु हरिशचन्द्र ।

77) हिन्दी का पहला अभिनीत नाटक कौनसा है?
उत्तर- जानकी मंगल ।

78) देसी रियासतों के कुचक्रो के जीवन की झाँकी किस नाटक मे व्यक्त की है?
उत्तर- भारतेन्दु के “विषस्य विषमौषधम ” नाटक मे ।

79) उपेन्द्रनाथ की एकांकी “अधिकार का रक्षक ” किस प्रकार की एकांकी है?
उत्तर- “अधिकार का रक्षक ” एकांकी व्यंग्य प्रधान एकांकी है जिसमे आधुनिक नेताओ की प्रवृत्ति का पर्दाफाश किया है ।

80) लक्ष्मीनारायण मिश्र ने अपने नाटकों मे का विषय किसको बनाया है?
उत्तर- नारी समस्या को ।

81) उपेन्द्रनाथ ने हिन्दी नाटक को रोमांस के कठघरे से निकालकर किसके साथ जोडा है?
उत्तर- आधुनिक भावबोध के साथ ।

82) मोहन राकेश ने हिन्दी नाटकों मे किस युग का अारम्भ किया?
उत्तर- हिन्दी नाटकों मे क्रांतिकारी परिवर्तन लाकर एक नये युग का आरम्भ किया ।

83) हिन्दी का प्रथम मौलिक नाटक कौनसा है?
उत्तर- आनन्द रघुनंदन (1833-45) ।

84) भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र को किसका प्रतीक माना जाता है?
उत्तर- आधुनिक हिन्दी नाटक का वास्तविक जनक और नवजागरण का प्रतीक माना जाता है।

86) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने व्यक्तित्व प्रेरक के लिए किसकी स्थापना की थी?
उत्तर- काशी मे नेशनल थियेटर, प्रयाग मे आर्य नाट्य सभा की, और कानपुर मे हिन्दी रंगमंच की स्थपना की ।

87) “वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति ” नाटक मे किसका व्यंग किया गया है?
उत्तर- नाटक मे सामाजिक विसंगतियों और पाखंडो पर व्यंग किया गया है ।

88) शेक्सपीयर के सभी नाटकों का हिन्दी अनुवाद किसने किया है?
उत्तर- लाला सीताराम ने ।

89) प्रसाद जी का सर्वाधिक प्रौढ नाटक कौनसा है?
उत्तर- स्कन्दगुप्त नाटक ।

90) हिन्दी मे समस्या नाटकों कस जन्मदाता किसे माना जाता है?
उत्तर- लक्ष्मीनारायण मिश्र को ।

91) “औरगंजेब की आखिरी रात ” नाटक के लेखक कौन है?
उत्तर- डॉ. रामकुमार वर्मा का ।

92) सेठ गोविन्ददास ने किन विषयो पर एकांकी की रचना की थी?
उत्तर- सामाजिक, राजनीतिक, एवं सामयिक विषयो पर

93) जगदीश चन्द्र माधुर ने एकांकीयों मे किस पर प्रहार किया?
उत्तर- सामाजिक विषमताओं, बाह्य आडम्बरो, एवं दुर्बल नैतिक मान्यताओं पर प्रहार किया ।

94) गिरिजाकुमार माथुर के एकांकी को किन वर्गो मे रखा गया है?
उत्तर- ऎतिहासिक, प्रतीकात्मक और सांस्कृतिक वर्गो मे

95) चतुरसेन शास्त्री ने अपनी एकांकि मे इतिहास के उज्जवल पक्ष को प्रस्तुत करते हुए किस महत्व को प्रतिपादित किया है?
उत्तर- त्याग एवं बलिदान के महत्व को प्रतिपादित किया है ।

96) आधुनिक चेतना से सम्पृक्त प्रमुख एकांकिकार कौन -कौनसे है?
उत्तर- डॉ. जयलाल नलिन, विष्णु प्रभाकर,
डॉ. लक्ष्मीनारायण लाल, विनोद रस्तोगी, सत्येंद्र शरत अादि ।

97) हिन्दी का प्रथम रेडियो नाटक कौनसा है?
उत्तर- राधा कृष्ण नाटक ।

98) डॉ. हजारी प्रसाद ने हिन्दी का प्रथम उपन्यास किसे माना है?
उत्तर- भारतेन्दु द्वारा रचित “पूर्ण प्रकाश “और “चन्द्रप्रभा ” उपन्यास को प्रथम माना है ।

99) सौ सुजान एक सुजान नामक उपन्यास मे किसका वर्णन किया गया है?
उत्तर- नितिपरक एवं उपदेशात्मकता का वर्णन ।




100) देवकीनन्दन खत्री के “भूतनाथ “उपन्यास को किसने पूरा किया?

उत्तर- देवकीनन्दन के भूतनाथ उपन्यास को उनके पुत्र दुर्गाप्रसाद खत्री ने |

हिंदी साहित्य – वाक्य

हिंदी साहित्य प्रश्नोतर 

50 महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चन

हिन्दी साहित्य – संधि

हिंदी साहित्य – अलंकार

हिंदी साहित्य – समास

हिंदी साहित्य मुहावरे

error: Content is protected !!