Current Affairs

Daily GK 06 January 2020

Contents Find In This Post

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 06 जनवरी 2020

• चीन, रूस और किस देश ने हाल ही में अपनी नौ-सेनाओं के मध्य विनिमय एवं सहयोग को बढ़ावा देने हेतु संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया- ईरान

• हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी फाइलों को शीघ्रता से निपटाने एवं विभिन्न विभागीय कार्यों में तीव्रता लाने हेतु ‘रन थ्रू फाइल्स’ प्रणाली की शुरुआत की है- हरियाणा सरकार

• हाल ही में तालिबान परिषद ने किस देश में एक अस्थायी संघर्ष विराम के लिये सहमति व्यक्त की है- अफगानिस्तान

• हाल ही में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ किसने ली- अजित पवार

• यूके के सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिज़नेस रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2026 तक किस देश को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है- जर्मनी

• जनरल बिपिन रावत के सेवानिवृत्त होने के बाद किसे अगला सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है- मनोज मुकुंद नरवाने

• केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी ‘वन स्थिति रिपोर्ट-2019’ के अनुसार किस राज्य में सबसे अधिक वन अच्छादित क्षेत्र बढ़ा है- कर्नाटक

• भारत के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करने वाले किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है- पीटर सिडल

• केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)  द्वारा पैन और आधार को लिंक किये जाने की डेडलाइन को कब तक के लिए बढ़ा दिया है- मार्च 2020

• अंतरिक्ष में सबसे लंबी अवधि तक रहने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनीं- क्रिस्टीना कोच

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में किस अभिनेता को भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया है- अमिताभ बच्चन

• वह लेखक जिसको आकाशदीप सम्मान-2019 प्रदान किया गया- ज्ञानरंजन

• शांति के लिये नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म का शीर्षक है- गुल मकई

• झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली- हेमंत सोरेन

• कारगिल युद्ध में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिये पहचाने जाने वाला लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना से रिटायर कर दिया गया है- मिग-27

• देश जिसने हाल ही में अवनगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल को सेना में शामिल किये जाने की घोषणा की है- रूस

• महिला शतरंज खिलाड़ी ने हाल ही में वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है- कोनेरू हम्पी

• इसरो द्वारा भारत के पहले सोलर मिशन को नाम दिया गया है- आदित्य एल-1

• किस संस्थान द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार वर्ष 2026 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिजनेस रिसर्च

• देश जिसने हाल ही में देश के नये एवं सबसे बड़े रॉकेट लॉंग मार्च-5 के जरिए अपने सबसे भारी और सर्वाधिक अत्याधुनिक संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया- चीन

In English 06 January 2020.

  • Justice Sanju Panda Appointed As Acting CJ Of Orissa HC

  • Sunil Vashisht Appointed As Director Of Haryana Punjabi Sahitya Academy

  • NASSCOM & Zinnov Released National Startup Ranking For 2018 Report

  • Gujrat Topped National Startup Ranking For 2018 Report

  • Dubai Picked To Host International Roads Summit In 2021

  • Singapore To Host 5th Asia Pacific Healthcare Summit 2020

  • Adani To Buy 75% Stake In Krishnapatnam Port Co. Ltd (KPCL)

  • UPI Raised 1.3 Billion Transactions In December 2019

  • Iran’s Quds Force Chief General Qasem Soleimani Killed In US Airstrike

  • India Extends A Line Of Credit Of USD 75 Million To Cuba

  • 28th New Delhi World Book Fair 2020 Begins At Pragati Maindan

  • Theme 2020 : ” Gandhi : Writers’ Writer “

  • Freedom Fighter Bhim Chandra Jana Passed Away Recently

  • Senior National Volleyball Championships Held In Bhubaneswar

  • Tamil Nadu (Men’s) Won Senior National Volleyball C’ship

  • Kerala (Women’s)Senior National Volleyball C’ship

  • RevFin Partners With PNB MetLife To Provide Life Insurance

  • CSC Signed Pact With Paytm Payments Bank For Sale Of FASTags

  • Sucheta Satish Has Won The ‘ 100 Global Child Prodigy Award 2020 ‘

  • North Macedonia PM Zoran Zaev Submitted His Resignation

  • Andhra Pradesh Govt Launched ” YSR Aarogyasri Scheme “

  • NADA Has Recorded 157 Doping Violations From Indian Athletes In 2019

  • Irfan Pathan Announces Retirement From All Forms Of Cricket

  • Anil Deshmukh Appointed As Home Minister Of Maharashtra

  • Hyderabad To Host 3rd World Mithai Namkeen Convention

  • FSSAI Launches ‘ Verified Milk Vendor Scheme ‘ In Gujarat

  • Leo Carter Becomes 7th Cricketer To Hit Six 6s In An Over .

error: Content is protected !!