• चीन, रूस और किस देश ने हाल ही में अपनी नौ-सेनाओं के मध्य विनिमय एवं सहयोग को बढ़ावा देने हेतु संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया- ईरान
• हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी फाइलों को शीघ्रता से निपटाने एवं विभिन्न विभागीय कार्यों में तीव्रता लाने हेतु ‘रन थ्रू फाइल्स’ प्रणाली की शुरुआत की है- हरियाणा सरकार
• हाल ही में तालिबान परिषद ने किस देश में एक अस्थायी संघर्ष विराम के लिये सहमति व्यक्त की है- अफगानिस्तान
• हाल ही में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ किसने ली- अजित पवार
• यूके के सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिज़नेस रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2026 तक किस देश को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है- जर्मनी
• जनरल बिपिन रावत के सेवानिवृत्त होने के बाद किसे अगला सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है- मनोज मुकुंद नरवाने
• केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी ‘वन स्थिति रिपोर्ट-2019’ के अनुसार किस राज्य में सबसे अधिक वन अच्छादित क्षेत्र बढ़ा है- कर्नाटक
• भारत के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करने वाले किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है- पीटर सिडल
• केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा पैन और आधार को लिंक किये जाने की डेडलाइन को कब तक के लिए बढ़ा दिया है- मार्च 2020
• अंतरिक्ष में सबसे लंबी अवधि तक रहने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनीं- क्रिस्टीना कोच
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में किस अभिनेता को भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया है- अमिताभ बच्चन
• वह लेखक जिसको आकाशदीप सम्मान-2019 प्रदान किया गया- ज्ञानरंजन
• शांति के लिये नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म का शीर्षक है- गुल मकई
• झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली- हेमंत सोरेन
• कारगिल युद्ध में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिये पहचाने जाने वाला लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना से रिटायर कर दिया गया है- मिग-27
• देश जिसने हाल ही में अवनगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल को सेना में शामिल किये जाने की घोषणा की है- रूस
• महिला शतरंज खिलाड़ी ने हाल ही में वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है- कोनेरू हम्पी
• इसरो द्वारा भारत के पहले सोलर मिशन को नाम दिया गया है- आदित्य एल-1
• किस संस्थान द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार वर्ष 2026 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिजनेस रिसर्च
• देश जिसने हाल ही में देश के नये एवं सबसे बड़े रॉकेट लॉंग मार्च-5 के जरिए अपने सबसे भारी और सर्वाधिक अत्याधुनिक संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया- चीन
In English 06 January 2020.
Justice Sanju Panda Appointed As Acting CJ Of Orissa HC
Sunil Vashisht Appointed As Director Of Haryana Punjabi Sahitya Academy
NASSCOM & Zinnov Released National Startup Ranking For 2018 Report
Gujrat Topped National Startup Ranking For 2018 Report
Dubai Picked To Host International Roads Summit In 2021
Singapore To Host 5th Asia Pacific Healthcare Summit 2020
Adani To Buy 75% Stake In Krishnapatnam Port Co. Ltd (KPCL)
UPI Raised 1.3 Billion Transactions In December 2019
Iran’s Quds Force Chief General Qasem Soleimani Killed In US Airstrike
India Extends A Line Of Credit Of USD 75 Million To Cuba
28th New Delhi World Book Fair 2020 Begins At Pragati Maindan
Theme 2020 : ” Gandhi : Writers’ Writer “
Freedom Fighter Bhim Chandra Jana Passed Away Recently
Senior National Volleyball Championships Held In Bhubaneswar
Tamil Nadu (Men’s) Won Senior National Volleyball C’ship
Kerala (Women’s)Senior National Volleyball C’ship
RevFin Partners With PNB MetLife To Provide Life Insurance
CSC Signed Pact With Paytm Payments Bank For Sale Of FASTags
Sucheta Satish Has Won The ‘ 100 Global Child Prodigy Award 2020 ‘
North Macedonia PM Zoran Zaev Submitted His Resignation